असम में भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता से जुड़े 13 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, वहीं झारखण्ड पुलिस ने माओवादी नेता के घर को बुलडोज़र से गिराया

The Narrative World    19-Nov-2022   
Total Views |

maoists 
 
असम में शुक्रवार को 13 माओवादियों ने राज्य के डिब्रूगढ़ और कछार जिलों में आत्मसमर्पण कर दिया है I यह सभी माओवादी भाकपा (माओवाद) के शीर्ष नेता अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कंचन दा के सहयोगी थे, विशेष पुलिस महानिदेशक, जीपी सिंह ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि प्रतिबंधित भाकपा के यह 13 सदस्य हिंसा के रास्ते को छोड़ते हुए आज मुख्य धारा में शामिल हो गए। कंचन दा को इस साल की शुरुआत में असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था I
 
बता दें कि भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता और केंद्रीय समिति के सदस्य कंचन दा को इसी वर्ष 6 मार्च को कछार जिले से गिरफ्तार किया गया था I इसी संदर्भ में डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक चेतिया ने गुरुवार को कहा कि “माओवादी कैडर होने का दावा करने वाले 9 लोगों ने आत्मसमर्पण के लिए सरकार से संपर्क किया था और जिला पुलिस प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के साथ उनके संबंध की पुष्टि कर रही है I”
 
इसी क्रम में चेतिया ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में डिब्रूगढ़ में भाकपा (माओवादी) के साथ संदिग्ध संबंध रखने वाले दो अन्य लोगों को पकड़ा गया था और दोनों के पास से एक पिस्तौल, मैगजीन और गोला-बारूद जब्त किया गया था। इसी के साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शीर्ष नक्सली नेता से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर कुछ हफ्ते पहले 'कंचन दा' से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को भी कछार में गिरफ्तार किया गया था।
 
वहीं दूसरी ओर झारखंड से यह खबर सामने आई है कि पुलिस ने गुरुवार को राज्य के चतरा जिले में एक माओवादी नेता के घर को गिरा दिया, चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सोनावर्षा गांव में पुलिस की एक टीम ने शीर्ष माओवादी विद्रोही गौतम पासवान के सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम रखा थाI पुलिस ने घर से कई सामान भी बरामद किया है। इसके बाद घर के दरवाजे, चौखट और खिड़कियों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है।
 
दरअसल पासवान के विरुद्ध जिला न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई की गई है I टीम का नेतृत्व कर रहे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अविनाश कुमार ने बताया कि सरकार की सरेंडर नीति के तहत माओवादियों को सरेंडर करने के बाद मुख्यधारा में शामिल होने के लिए कई सुविधाएं दी जा रही हैं लेकिन जो सरेंडर नहीं करेंगे ऐसे माओवादियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी।
 
बता दें कि सरेंडर नीति के पहले चरण में पुलिस ने ऐसे 14 माओवादी सदस्यों की सूची तैयार की है I माओवादियों के घरों पर नोटिस लगाकर आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देने के बाद अब उनकी संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है और उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैंI
 
बता दें कि इस सूची में टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के प्रमुख ब्रजेश गंझू, जिस पर 30 लाख रुपये का इनाम है, क्षेत्रीय कमांडर असव गंझू, नवीन यादव, रमेश गंझू, इंदल गंझू, दुर्योधन महतो, दीपक यादव, भीखन गंझू, नीरू यादव, अमरजीत यादव और कई अन्य जिन पर 15 लाख रुपये का इनाम है को शामिल किया गया है जिनके घरों पर पुलिस द्वारा सरेंडर करने अथवा कुर्की भुगतने संबंधित नोटिस चस्पा किया है।