पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा कि पाकिस्तान आतंक का प्रायोजक देश है, आसिम मुनीर खतरनाक भूमिका निभा रहे हैं और अमेरिका को पाकिस्तान से रिश्ते तुरंत रोकने चाहिए।
माइकल रुबिन ने कहा कि पाकिस्तान खुले तौर पर आतंकवाद को प्रायोजित करता है और उसकी नीतियां हमेशा अमेरिका के हितों के खिलाफ जाती हैं। उन्होंने यह चेतावनी ऐसे समय में दी जब पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर लगातार व्हाइट हाउस पहुंच रहे हैं और ट्रम्प प्रशासन उनसे करीबी बढ़ा रहा है। रुबिन ने कहा कि पाकिस्तान में आसिम मुनीर की कठोर शासन व्यवस्था देश को तानाशाही की तरफ धकेल रही है और दुनिया इस बदलाव को साफ देख रही है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब पाकिस्तान एक आतंक-प्रायोजक देश है और गैरकानूनी ताकतों को बढ़ाता है, तब अमेरिका उसे क्यों अपनाए। रुबिन ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान को तुरंत आतंक-प्रायोजक देश घोषित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आसिम मुनीर के अमेरिका आने पर उन्हें सम्मान नहीं बल्कि गिरफ्तारी मिलनी चाहिए।
रुबिन ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंक का गढ़ बना हुआ है। ओसामा बिन लादेन का एबटाबाद में पकड़ा जाना इस बात का सबसे मजबूत प्रमाण है। इसलिए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से किसी भी तरह का रणनीतिक रिश्ता अमेरिका के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान को अपनाने में कोई रणनीतिक तर्क नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान और ट्रम्प प्रशासन की बढ़ती नजदीकियां दक्षिण एशिया की स्थिरता को खतरे में डाल रही हैं। ऊर्जा और खनिज सौदों में ट्रम्प द्वारा पाकिस्तान को भारत से ऊपर रखना भी क्षेत्रीय संतुलन को बिगाड़ रहा है और यह भारत-अमेरिका साझेदारी को कमजोर करता है।
माइकल रुबिन ने यह भी कहा कि ट्रम्प प्रशासन को भारत से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उसने पिछले वर्ष भारत के खिलाफ गलत रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि भारत पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाना अव्यवहारिक और अनुचित फैसला था। रुबिन के अनुसार ट्रम्प अपनी निजी पसंद को अमेरिकी हितों से बड़ा बना रहे हैं और यह अमेरिकी कूटनीति को नुकसान पहुंचा रहा है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका को शांत कूटनीति अपनानी चाहिए और भारत के साथ विश्वास का रिश्ता मजबूत करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि एक नेता का अहंकार दुनिया के लोकतांत्रिक हितों से बड़ा नहीं हो सकता।
यह पूरा मामला फिर साबित करता है कि पाकिस्तान एक आतंक-प्रायोजक देश है और आसिम मुनीर जैसे नेता वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। अमेरिका को स्थिरता चाहते हुए पाकिस्तान से दूरी बनानी ही होगी।
लेख
शोमेन चंद्र