झूठ की जीत का जश्न मना रहे पाकिस्तान और तुर्की

पाकिस्तान कब मानेगा सच और कब तक झूठी जीत का जश्न मनाता रहेगा?

The Narrative World    27-May-2025
Total Views |
Representative Image
 
पाकिस्तान एक बार फिर अपनी खोखली बातों और झूठे दावों से दुनिया को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
 
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तुर्की दौरे के दौरान वहां के राष्ट्रपति एर्दोआन से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया कि भारत के साथ हालिया तनाव में पाकिस्तान को "जबरदस्त जीत" मिली है।
 
उन्होंने यहां तक कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया को बता दिया कि वह पीछे हटने वाला देश नहीं है।
 
Representative Image
 
अब सवाल यह उठता है कि ये किस जीत की बात कर रहे हैं?
 
दरअसल, दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान एक बार फिर अपनी नाक कटवाकर बैठा है।
 
भारत ने न केवल उनके झूठे आरोपों की धज्जियां उड़ाईं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की हरकतों को उजागर किया।
 
संयुक्त राष्ट्र से लेकर अमेरिका और यूरोपीय देशों तक हर जगह पाकिस्तान को आतंकवाद को पनाह देने वाला देश कहा गया।
 
 
Representative Image
 
इसके बावजूद पाकिस्तान के नेता, वह चाहे प्रधानमंत्री हों या विदेश मंत्री, सब अपनी ही बनाई हुई "काल्पनिक जीत" का बैंड बजा रहे हैं।
 
शहबाज शरीफ की तुर्की यात्रा को लेकर खास बात यह रही कि उन्होंने भारत को लेकर झूठे दावे तो किए ही, साथ में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन से 'धन्यवाद' भी लिया।
 
तुर्की खुद एक ऐसा देश है जो आतंकवाद को परोक्ष रूप से समर्थन देता है और कई बार भारत विरोधी बयानों में पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाता रहा है।
 
जब पूरी दुनिया पाकिस्तान के झूठ को समझ चुकी है, तब यह सवाल उठता है कि आखिर पाकिस्तान कब सच का सामना करेगा?
 
भारत सरकार और सेना ने साफ कर दिया है कि किसी भी सीमा उल्लंघन या उकसावे का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
 
यही कारण है कि अब पाकिस्तान की सेना भी समझ चुकी है कि भारत से पंगा लेना उसे भारी पड़ सकता है।
 
आज के हालात यह हैं कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बर्बादी के कगार पर है।
 
 
Representative Image
 
IMF की शर्तें पूरी करने में पसीना बहा रहे पाकिस्तान के नेता अब "जीत" का जश्न मना रहे हैं, ताकि जनता का ध्यान असली समस्याओं से हटाया जा सके।
 
यहां तक कि पाकिस्तान के एक के बाद एक झूठ दुनिया के सामने आ चुके हैं।
 
भारत के खिलाफ फैलाए गए सारे फर्जी वीडियो और दावे सोशल मीडिया पर एक्सपोज हो चुके हैं।
 
 
Representative Image
 
बावजूद इसके, पाकिस्तान और तुर्की दोनों मिलकर एक ऐसा झूठा नैरेटिव खड़ा कर रहे हैं जो न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह भी साबित करता है कि ये देश अपने ही बनाए भ्रमजाल में फंस चुके हैं।
 
भारत इस वक्त आतंकवाद और आतंक समर्थकों के खिलाफ पूरी दुनिया में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।
 
भारत के राजनयिक दल लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के झूठ और आतंकवादी चेहरों को बेनकाब कर रहे हैं।
आज पाकिस्तान पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका है। भारत की कूटनीति और सख्त रुख के चलते आतंकवाद को शह देने वाले मुल्क अब घुटनों पर आ रहे हैं।
 
पाकिस्तान इस सच्चाई से भाग नहीं सकता कि वह एक आतंक समर्थक देश है, और उसका हर झूठ अब सामने आ चुका है।
 
इसलिए पाकिस्तान को चाहिए कि वह अपने अंदर झांके, खुद की असलियत को स्वीकार करे और अपने देश की जनता को झूठे सपनों की जगह सच्चाई से रूबरू कराए।
 
वरना यह ‘झूठी जीत’ की खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी।
 
लेख
शोमेन चंद्र
तिल्दा, छत्तीसगढ़