बस्तर की गुहार: नक्सल पीड़ित बोले सुदर्शन रेड्डी को समर्थन न मिले

नक्सली आतंक और सुदर्शन रेड्डी के फैसले ने जनजाति समाज की पीड़ा बढ़ाई, अब हर परिवार देश से न्याय की मांग कर रहा है।

The Narrative World    31-Aug-2025
Total Views |
Representative Image
 
रायपुर प्रेस क्लब में बस्तर के नक्सल पीड़ितों ने प्रेस वार्ता कर अपने जख्म और दर्द देश के सामने रखे। पीड़ितों ने सांसदों से अपील की कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन ना दिया जाए, क्योंकि उन्हीं के फैसले ने बस्तर की जंजाती जनता पर नक्सलवाद का कहर बढ़ाया।
 
सलवा जुडूम पर रोक और नक्सलियों की ताकत
 
बस्तर शांति समिति के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम में पीड़ितों ने कहा कि जब सलवा जुडूम मजबूत हो रहा था, तब नक्सली कमजोर पड़ गए थे और खत्म होने की कगार पर थे। लेकिन दिल्ली में बैठे कुछ नक्सल समर्थकों के दबाव और बी. सुदर्शन रेड्डी के आदेश पर इस आंदोलन पर रोक लगा दी गई। इस फैसले ने माओवाद को फिर से पनपने का मौका दिया और बस्तर की धरती को लहूलुहान कर दिया।
 
गोली, पत्थर और दिव्यांग जिंदगी
 
Representative Image
 
नक्सल पीड़ित सियाराम रामटेके ने बताया कि अगर यह विवादित फैसला न आया होता तो उनकी जिंदगी अलग होती। माओवादियों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं, पत्थरों से हमला किया और मरा समझकर छोड़ गए। आज वे दिव्यांग जीवन जी रहे हैं। सियाराम ने कहा कि जब उन्होंने सुना कि सुदर्शन रेड्डी बड़े पद के उम्मीदवार बनाए गए हैं तो उन्हें गहरा आघात लगा।
 
भाई की बर्बर हत्या
 
Representative Image
 
एक अन्य पीड़ित केदारनाथ कश्यप ने बताया कि सलवा जुडूम खत्म होने के बाद नक्सलियों ने उनके भाई का पेट चीरकर अमाशय बाहर निकाल दिया। उन्होंने कहा कि अगर 2011 में प्रतिबंध नहीं लगता तो 2014 तक उनका इलाका नक्सल मुक्त हो गया होता और उनका भाई आज जीवित होता।
 
शहीद जवान की विधवा की पुकार
 
Representative Image
 
नक्सल हिंसा में शहीद जवान मोहन उड़के की पत्नी ने रोते हुए कहा कि सलवा जुडूम बंद होने के बाद ही माओवादियों ने घात लगाकर उनके पति की हत्या कर दी। उस समय उनकी गोद में तीन महीने की बच्ची थी, जिसने कभी अपने पिता को देखा ही नहीं। आज वही बेटी मां के साथ देश से न्याय की गुहार लगाने पहुंची।
 
32 की जान लेने वाला बस हमला
 
चिंगावरम हमले के पीड़ित महादेव दूधी ने टूटी-फूटी हिंदी और गोंडी में कहा कि किस तरह माओवादियों ने आम यात्री बस को निशाना बनाया। उस हमले में 32 लोग मारे गए और उन्होंने अपना एक पैर खो दिया। आज वे मजबूरी में अपाहिज जिंदगी जी रहे हैं।
 
हजारों परिवार आज भी आहत
 
Representative Image
 
बस्तर शांति समिति के जयराम और मंगऊ राम कावड़े ने कहा कि दिल्ली से रायपुर लौटे ये पीड़ित केवल अपनी व्यथा नहीं सुना रहे, बल्कि पूरे बस्तर की आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हजारों परिवार सलवा जुडूम पर रोक के कारण तबाह हुए और नक्सल आतंक का शिकार बने। ऐसे में सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
 
पीड़ितों ने दोहराया कि नक्सलियों की बंदूक और रेड्डी जैसे फैसले दोनों ने बस्तर को नर्क बनाया है। यही कारण है कि वे देश से अपील कर रहे हैं कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को समर्थन ना दिया जाए जिसने नक्सलवाद को मजबूत किया और जंजाती समाज की पीड़ा को अनदेखा किया।
 
रिपोर्ट
शोमेन चंद्र
तिल्दा, छत्तीसगढ़