फ्रांस में बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने ‘ब्लॉक एवरिथिंग’ आंदोलन के तहत हिंसा और आगजनी की, पेरिस सहित कई शहरों में झड़पें हुईं, पुलिस ने 200 लोगों को गिरफ्तार किया।
नेपाल में प्रदर्शन की गूंज के बीच अब फ्रांस में भी सड़कें गुस्से से भर गईं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह सड़कें जाम कीं और ट्रैफिक ठप कर दिया। पेरिस समेत कई शहरों में कूड़ेदान जलाए गए। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।
‘ब्लॉक एवरिथिंग’ आंदोलन की शुरुआत राजनीतिक वर्ग और बजट में कटौती के विरोध में हुई। हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री बायरू ने 44 अरब यूरो (करीब 4 लाख करोड़ रुपये) बचाने की योजना पेश की थी, जिसकी कड़ी आलोचना हुई। नतीजा यह हुआ कि उन्हें पद छोड़ना पड़ा। इसके बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 39 वर्षीय सेबेस्टियन लेकोर्नू को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। एक साल में चार प्रधानमंत्रियों का बदलना जनता के गुस्से को और बढ़ा गया।
सोशल मीडिया पर शुरू हुआ यह आंदोलन देखते ही देखते सड़कों तक पहुंच गया। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी पेरिस में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। पश्चिमी फ्रांस के रेन शहर में प्रदर्शनकारियों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके की बिजली गुल हो गई और ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई।
फ्रांस सरकार ने हालात से निपटने के लिए राजधानी में 80 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। आंतरिक मंत्री ब्रूनो रिटेलेउ ने दावा किया कि प्रदर्शनकारी अपने मनसूबों में कामयाब नहीं होंगे। हालांकि प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत जारी है।
फ्रांस की जनता को लगता है कि लगातार प्रधानमंत्री बदलने और बजट कटौती के फैसलों से देश में अस्थिरता बढ़ रही है। एक शिक्षक, जो प्रदर्शन का हिस्सा बने, ने कहा कि यह आंदोलन अपदस्थ सरकार की बजट नीतियों के खिलाफ है। लोग मानते हैं कि नये प्रधानमंत्री के आने के बावजूद जनता की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।
फ्रांस में यह विरोध सिर्फ बजट कटौती का नहीं है, बल्कि यह जनता की गहरी असंतुष्टि का नतीजा है। बार-बार सत्ता परिवर्तन, बेरोजगारी और आर्थिक दबाव ने लोगों का धैर्य तोड़ दिया है। ‘ब्लॉक एवरिथिंग’ आंदोलन इसी गुस्से का परिणाम है, जिसमें लोग सड़कों को जाम करके और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
लेख
शोमेन चंद्र