राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ से एक बड़ा कन्वर्जन रैकेट सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि 11 सालों में 454 हिंदुओं को ईसाई बनाया गया। यह खेल एक मिशनरी संगठन के इशारे पर चल रहा था। मामला तब उजागर हुआ जब 23 साल के संदीप नामक युवक ने जबरन कन्वर्जन की शिकायत दर्ज कराई।
संदीप ने पुलिस को बताया कि एक माह पहले वह अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बाइक स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर गया था। यहां उसकी मुलाकात दुकानदार आर्यन और उसके पिता विनोद से हुई। बातचीत के दौरान दोनों ने संदीप की शादी की बात छेड़ी और फिर उसकी मुलाकात पॉलुस बारजो से कराई। बारजो ने कहा कि अगर वह ईसाई बनेगा तो उसकी शादी जल्दी हो जाएगी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने संदीप को प्रेम नगर की नहर पर ले जाकर पानी में कुछ क्रियाएं कर उसे ईसाई बना दिया। कन्वर्जन के बाद उस पर दबाव बनाया गया कि और हिंदुओं को धर्म बदलवाने के लिए लाए।
पुलिस जांच में हैरान करने वाले खुलासे हुए। पॉलुस बारजो ने स्वीकार किया कि उसने पिछले 11 सालों में 454 हिंदुओं को ईसाई बनाया है। झारखंड के रहने वाले बारजो ने 1995 में खुद धर्म बदला था। इसके बाद उसने चेन्नई में ट्रेनिंग ली और 2004 से राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में कन्वर्जन का काम शुरू किया। 2008 में वह अनूपगढ़ आ गया और यहां मिशनरी संगठन के लिए काम करने लगा।
बारजो ने बताया कि उसे हर साल कम से कम 20 लोगों को ईसाई बनाने का टारगेट दिया जाता था। इसके लिए उसे 9 हजार रुपये मासिक वेतन के साथ मकान किराया, बच्चों की फीस और यात्रा भत्ता मिलता था। पुलिस ने उसके पास से वह रजिस्टर भी बरामद किया है जिसमें अब तक कन्वर्ट किए गए लोगों के नाम दर्ज हैं।
जांच में सामने आया है कि मिशनरी संगठन अनूपगढ़ और आसपास के गांवों में चर्च बनाने की योजना भी बना रहा था। इसके लिए जमीन खरीदी जा चुकी है। विनोद नाम के आरोपी ने चर्च निर्माण के लिए साढ़े तीन लाख रुपये तक दिए। गरीब, बीमार और जरूरतमंद हिंदुओं को निशाना बनाकर उन्हें कन्वर्जन के लिए लालच दिया जाता था।
विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। वीएचपी मंत्री कृष्णा राव ने कहा कि मिशनरी हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं और भोले-भाले हिंदुओं को बरगला रहे हैं। पुलिस ने पॉलुस बारजो को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है।
अनूपगढ़ का यह खुलासा बताता है कि कन्वर्जन के नाम पर कितनी गहरी साजिश रची जा रही है। संगठित तरीके से चल रहे इस खेल का शिकार हिंदू समाज हो रहा है। अब जरूरत है कि सरकार ऐसे रैकेट को जड़ से खत्म करे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।
रिपोर्ट
शोमेन चंद्र