छत्तीसगढ़ में अवैध कन्वर्जन का मामला, प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था रैकेट

06 Mar 2024 14:16:11

Representative Image
ईसाई मिशनरियों के द्वारा की जारी अवैध कन्वर्जन की गतिविधियां अभी भी बदस्तूर जारी है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है। क्षेत्र के हिंदु संगठनों एवं स्थानीय निवासियों ने ईसाई मिशनरियों पर अवैध कन्वर्जन का रैकेट चलाने का आरोप लगाया है।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि मिशनरी समूह यहां प्रार्थना सभा के नाम पर हिंदुओं को ईसाई बनाने की साजिश रच रहे हैं। हिंदु संगठनों ने अपने आरोप में कहा है कि जब उन्होंने मिशनरी समूह द्वारा की जा रही इस अनैतिक गतिविधि का विरोध किया तब ईसाइयों ने उनके साथ मारपीट भी की। हालांकि मौके पर पुलिस के पहुंचने पर हालात काबू में आ गए, लेकिन इसके बाद हिन्दू समाज के भीतर आक्रोश देखा जा रहा है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 3 मार्च (रविवार) को जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईसाई मिशनरी से जुड़े समूह एक स्थानीय ओड़िया बस्ती में प्रार्थना सभा के नाम पर कन्वर्जन का काम कर रहे थे।


स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि ईसाइयों के द्वारा यह प्रार्थना सभा एक चर्च में कराई जा रही थी, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल थे। बीते रविवार को बड़ी संख्या में हिन्दु समाज के लोग इस प्रार्थना सभा में जुटाए गए थे, जहां मिशनरी के सदस्य भी मौजूद थे।


इस दौरान हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध शुरू किया। ईसाइयों के ऊपर लगे आरोपों के अनुसार अवैध कन्वर्जन में जुटे लोगों ने हिन्दु संगठन के कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला किया और प्रार्थना सभा के अंदर से उनपर पत्थरबाजी भी की गई। बढ़ते विवाद को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंची, जिसके बाद दोनों पक्षों को शांत करवाया गया।


इस बीच हिन्दु संगठनों के द्वारा यह भी कहा गया कि जिस पद्मनाभपुर की यह घटना है, वहां से लगातार ईसाई मिशनरियों के द्वारा किए जा रहे विधर्मी गतिविधियों की सूचना आ रही है। यह पूरा क्षेत्र इनके निशाने पर है।


इस मामले को लेकर हिन्दु संगठन के एक नेता का कहना है कि आखिर चोरी-छिपे प्रार्थना कराने का क्या मतलब है ? उन्होंने आरोप लगाया कि ईसाई मिशनरी समूह हिंदु बस्तियों में पर्चें बांट कर उन्हें शिक्षा, पैसा और अन्य प्रलोभन देता है।


आक्रोशित हिंदू समाज ने किया विरोध प्रदर्शन


रविवार की इस घटना को लेकर सोमवार को भी माहौल गरमाया रहा। हिंदूवादी संगठनों ने इस पूरे मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, और रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे।


Representative Image 


प्रदर्शन कर रहे हिन्दु समाज ने एकमत से अवैध कन्वर्जन के विरुद्ध कानून लाने और प्रलोभन देकर कन्वर्जन कराने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Powered By Sangraha 9.0