रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के परशुराम नगर से शनिवार को कन्वर्जन को लेकर बड़ा विवाद सामने आया। एक घर में इलाज के बहाने लोगों का धर्म बदलवाने की कोशिश हो रही थी। इसकी भनक लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और पूरे मामले का पर्दाफाश किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला इलाज कराने के नाम पर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रही थी। लंबे समय से इलाके में इस तरह की गतिविधियों का शक जताया जा रहा था। जैसे ही यह घटना सामने आई, हिंदू संगठनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने आरोपियों को पैदल जुलूस निकालकर थाने ले जाने की मांग की।
बवाल बढ़ते देख मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ को शांत करने की कोशिश की। पुलिस ने महिला और अन्य धर्म प्रचारकों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा जा रहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कन्वर्जन कराने वाले घरों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। हिंदू संगठनों ने साफ कहा है कि किसी भी कीमत पर जबरन कन्वर्जन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
रिपोर्ट
शोमेन चंद्र