तियानमेन चौक नरसंहार: माओवादी विचार का काला सच

04 Jun 2025 13:41:18
Representative Image
 
यूँ तो इतिहास के आईने में हर एक क्षण बेशकीमती होता है और अपने साथ कोई न कोई ऐसी बात रखता है जिससे आने वाली पीढ़ी उसे याद रख सके।
 
साल 1989 इतिहास में दर्ज एक ऐसा ही साल था जबकि लोकतांत्रिक मूल्यों के विषय में हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में चर्चाएँ जारी थीं।
 
Representative Image
 
यह वही साल था जब पूर्वी जर्मनी में कम्युनिस्ट पार्टी का पतन होने के साथ ही बर्लिन की दीवार गिरा दी गई और इसके साथ ही पूर्वी तथा पश्चिमी जर्मनी के एकीकरण की शुरुआत हो चुकी थी।
 
यह वही साल 1989 था जब दक्षिण अफ्रीका की रंगभेद वाली सरकार ने पहली बार राजनीतिक बंदियों की रिहाई शुरू की थी, जो एक साल बाद नेल्सन मंडेला की रिहाई के बाद समाप्त हुई।
 
Representative Image
 
साल 1989 में ही हिंदुस्तान में हुए आम चुनाव में पहली बार किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं हुआ था।
 
कुल मिलाकर देखें तो, साल 1989 में हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में लोकतंत्र का वास्तविक रूप दिखाई दे रहा था, लेकिन इसी साल चीन में लोकतंत्र की ऐसी हत्या की गई कि पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई थी।
 
दरअसल, अप्रैल 1989 में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और सुधारवादी नेता हू याओबांग की मृत्यु हो गई थी।
 
Representative Image
 
हू याओबांग चीन के रूढ़िवादियों और सरकार की आर्थिक और राजनीतिक नीतियों के विरोध में थे और हारने के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया था।
 
हू याओबांग की छवि पूरे देश में एक महानतम सुधार उदारवादी नेता के रूप में थी।
 
लोकप्रिय नेता की मृत्यु के बाद चीनी छात्रों ने उनकी याद में 17 अप्रैल को बीजिंग के तियानमेन चौक पर शोक सभा आयोजित की थी।
 
इस शोक सभा में छात्रों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी और तानाशाही समाप्त करने तथा अधिक स्वायत्तता और स्वतंत्रता देने की मांग भी छात्रों के एजेंडे में शामिल हो गई।
 
Representative Image
 
17 अप्रैल को आयोजित शोक सभा को छात्रों समेत स्थानीय लोगों का भी सहयोग प्राप्त हुआ, और यह सभा कब आंदोलन में बदल गई, पता ही नहीं चला।
 
शुरुआत में जिस सभा में थोड़ी सी संख्या में सिर्फ छात्र थे, वहाँ अब अन्य छात्रों और स्थानीय लोगों के सहयोग के बाद छात्र 'आंदोलनकारी' हो गए थे।
 
आंदोलनकारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। पूरा तियानमेन चौक 'जन-शक्ति' से भर चुका था।
 
10 लाख से अधिक प्रदर्शनकारी राजनीतिक आज़ादी की मांग को लेकर तियानमेन चौक पर इकट्ठा हो चुके थे।
 
Representative Image
 
इस आंदोलन को चीन के वामपंथी शासन के इतिहास में सबसे बड़ा राजनीतिक प्रदर्शन कहा जाता है।
 
यह प्रदर्शन कई शहरों और विश्वविद्यालयों तक फैल गया था।
 
आंदोलनकारी छात्र तानाशाही समाप्त करने और स्वतंत्रता तथा लोकतंत्र की मांग कर रहे थे।
 
प्रदर्शनकारियों की बढ़ती संख्या के कारण हालात सरकार के काबू से बाहर हो गए थे।
 
Representative Image
 
शीर्ष नेता देंग श्याओपिंग ने चीन में मार्शल लॉ लागू कर दिया और सेना को कूच करने का आदेश भी थमा दिया, लेकिन छात्रों की संख्या और साहस इतना अधिक था कि छात्रों ने बैरीकेट्स लगाकर सैनिकों का आगे बढ़ने से रोक दिया। ऐसी स्थिति में अधिकारियों को मजबूरन सेना को वापस आने का आदेश देना पड़ा।
 
चूंकि चीन की सत्ता कम्युनिस्टों के हाथ में थी, इसलिए वे सत्ता का विरोध सहन नहीं कर सके और 3 जून को एक बार फिर सेना बीजिंग में प्रवेश कर गई।
 
सेना के बीजिंग में प्रवेश की खबर आंदोलन में शामिल छात्रों तक पहुंच चुकी थी, ऐसे में कुछ छात्रों ने आगे बढ़कर सेना का विरोध करने का निश्चय किया।
 
चूंकि इन छात्रों ने पिछली बार बैरिकेड्स लगाकर सेना को वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया था, इसलिए उन्हें लगा कि वे इस बार भी कामयाब हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
 
इस बार सेना के हाथों में आदेश था जनता के विरोध को किसी भी तरीके से कुचलने का।
 
चीनी सेना लगातार आगे बढ़ रही थी, छात्र भी बढ़-चढ़कर विरोध जता रहे थे।
 
Representative Image
 
इसी दौरान मक्सीडी अपार्टमेंट के पास छात्रों का विरोध प्रदर्शन तीव्र होता देख सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे 36 प्रदर्शनकारी छात्र कम्युनिस्ट सरकार की खूनी होली का शिकार हो गए।
 
36 छात्रों की निर्मम हत्या के बाद आंदोलन कुछ क्षण के लिए शांत तो हुआ, लेकिन यह तूफ़ान से पूर्व की शांति थी।
 
अभी सेना मक्सीडी अपार्टमेंट के पास ही रुक गई थी। अगली सुबह आंदोलन एक बार फिर तीव्र हो गया।
 
छात्रों के आंदोलन के इस रूप को यदि प्रचंड कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी, लेकिन यह प्रचंडता कम्युनिस्ट सरकार और उसके सैनिकों को नागवार गुजरी।
 
Representative Image
 
4 जून को सेना एक बार टैंकों के साथ आगे बढ़ रही थी, लेकिन आंदोलनकारी छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं थे।
 
सेना के टैंकों ने आगे बढ़ते हुए छात्रों को रौंदना शुरू कर दिया। एक के बाद एक लाशें बिछती चली गईं, लेकिन बेदर्द कम्युनिस्ट सरकार और उसके सैनिकों का दिल नहीं पिघला।
 
साल 1989 के जून माह की 3 और 4 तारीख को कम्युनिस्ट सरकार ने तियानमेन चौक पर छात्रों के खून से 'लाल सलाम' लिख दिया था।
 
कम्युनिस्ट सरकार ने इस घिनौनी हरकत के बाद जो मरने वालों की संख्या के आंकड़े जारी किए, वे बेहद ही हैरान करने वाले थे।
 
यूँ तो 3 जून को सिर्फ 36 लोग मारे गए थे, लेकिन 4 जून की रात बीजिंग की सड़कों में टैंक दौड़ रहे थे।
 
Representative Image
 
गोलियों की तड़-तड़ करती आवाजें बता रही थीं कि कम्युनिस्टों के 'लाल सलाम' ने हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है, लेकिन चीनी सरकार लगातार कह रही थी कि मरने वालों की संख्या मात्र 200 है।
 
हालांकि चीन का यह झूठ दुनिया के सामने तब आया जब ब्रिटिश पुरालेख ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि 4 जून की रात बीजिंग के तियानमेन चौक में 10,000 से ज्यादा लोग कम्युनिस्ट सरकार की खूनी होली के शिकार हो गए थे।
 
इतना ही नहीं, गत वर्ष टोरंटो यूनिवर्सिटी और हांगकांग यूनिवर्सिटी ने भी एक दस्तावेज प्रकाशित किया था जिसमें दावा किया गया कि चीन ने इस खूनी होली को दुनिया से छिपाने के लिए 3,200 से ज्यादा सबूत मिटा दिए थे।
 
चीन ने पूरी दुनिया को यही बताया कि वहां सिर्फ 200 जानें ही गई थीं।
 
Representative Image
 
आज तियानमेन चौक की घटना के 36 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी अगर चीनी मीडिया या विदेशी मीडिया उस जगह पर जाने का विचार नहीं कर सकती, क्योंकि चीन ने तियानमेन चौक में मीडिया के जाने पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है।
 
आज चीन में तियानमेन चौक संबंधी बात करना भी अपराध श्रेणी में आता है।
 
चीनी सरकार नहीं चाहती कि कोई भी इस मुद्दे पर बात करे, यही कारण है कि चीन की नई पीढ़ी को उसकी सरकार द्वारा किए गए दुर्दांत घटनाक्रम की जानकारी नहीं है।
 
Representative Image
 
चाइनाज़ सर्च फ़ॉर सिक्योरिटी के लेखक और चीनी मामलों के जानकार एंड्रयू नाथन कहते हैं कि "तियानमेन चौक की घटना के बाद चीन की कम्युनिस्ट सरकार और मजबूत हो गई है। तियानमेन चौक में आंदोलनकारियों के एकत्रित होने के बाद से चीन ने अपने पुलिस सिस्टम में आमूल-चूल परिवर्तन किए हैं।"
 
एंड्रयू आगे कहते हैं कि 'तियानमेन चौक में हुई हिंसा के बाद जिसतरह से अनेक देशों ने चीन पर प्रतिबंध लगाए, उससे लगा कि चीन की कम्युनिस्ट सरकार टूट जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'
 
चीन में हत्याओं का दौर वहां कम्यूनिस्टों के हाथों में सत्ता आते ही शुरू हो गया था, जो कि अब तक बदस्तूर जारी है।
 
कभी माओ, तो कभी देंग श्याओपिंग, तो कभी शी जिनपिंग, सभी ने सिर्फ तानाशाही और हत्याओं के बल पर ही अपनी ताक़त को मजबूत किया है, जो कि कम्युनिस्ट विचारधारा का मूल उद्देश्य है।
Powered By Sangraha 9.0