बोकारो के जंगलों में दो कुख्यात नक्सली ढेर, AK-47 भी बरामद

बोकारो के जंगल में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख के इनामी समेत दो नक्सली ढेर, हथियार भी जब्त।

The Narrative World    16-Jul-2025   
Total Views |
Representative Image
 
बोकारो के बिरहोरडे़रा जंगल में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में दो नक्सली मार गिराए गए। मारे गए नक्सलियों में एक सब-जोनल कमांडर कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी था, जिस पर पांच लाख रुपये का इनाम था।
 
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ सुबह करीब 6.30 बजे शुरू हुई। जवानों को जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। जैसे ही सुरक्षा बल जंगल के भीतर बढ़े, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए।
 
घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ वाली जगह से एक AK-47 राइफल भी बरामद की गई है। इससे साफ है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते विफल कर दिया।
 
इस ऑपरेशन में CRPF का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए रांची ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
 
झारखंड में पिछले कुछ समय से नक्सलियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस साल जनवरी से अब तक 70 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं करीब एक दर्जन नक्सली मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 10 से ज्यादा हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।
 
सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों के हौसले पस्त हो रहे हैं और संगठन कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा।