सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को एक बार फिर करारा झटका दिया है। धमतरी और गरियाबंद जिले की संयुक्त कार्रवाई में मैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बडेगोबरा के पहाड़ी जंगलों में नक्सली कैंप ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सली सामान जब्त किया गया। इस ऑपरेशन में धमतरी पुलिस, गरियाबंद पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा टीम शामिल थी।
रविवार सुबह संयुक्त बल इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहा था। तभी घात लगाकर छिपे हथियारबंद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और नक्सली घने जंगल और पहाड़ियों का सहारा लेकर भाग निकले। तलाशी में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी।
मौके से 16 लाख 50 हजार रुपये नगद, लैपटॉप, मोबाइल फोन, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, विस्फोटक सामग्री, हथियारों के कारतूस, हैंड ग्रेनेड, जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर और नक्सली वर्दी जब्त हुई। बरामद सामान से साफ है कि नक्सली बड़ी वारदात की तैयारी में थे, लेकिन समय रहते उनका इरादा ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नक्सलियों की विचारधारा अब कमजोर पड़ चुकी है और उनकी हर साजिश लगातार नाकाम हो रही है।
बीजापुर से दुखद खबर
इसी बीच बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सली आईईडी ब्लास्ट की घटना सामने आई। 17 अगस्त की रात से माओवादी विरोधी अभियान पर निकली DRG की टीम 18 अगस्त की सुबह विस्फोट की चपेट में आ गई। इस हमले में जवान दिनेश नाग वीरगति को प्राप्त हुए और तीन अन्य जवान घायल हुए। राहत की बात यह है कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि नक्सली निर्दोष ग्रामीणों को भयभीत करने और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगातार साजिशें रचते हैं, लेकिन हर बार उनकी चाल नाकाम होती है। अब सुरक्षा बल और सख्ती से नक्सलियों पर शिकंजा कसेंगे और ग्रामीणों को भयमुक्त वातावरण दिलाया जाएगा।
यह घटनाएं साफ करती हैं कि नक्सलियों की जमीन खिसक चुकी है और उनका खौफ अब टूटने की कगार पर है।
रिपोर्ट
शोमेन चंद्र