सुकमा में बड़ी कामयाबी, आईईडी प्लांट की साजिश रच रहे 3 नक्सली गिरफ्तार

आईईडी प्लांट की तैयारी में लगे 3 नक्सली गिरफ्तार, संयुक्त टीम की कार्रवाई से नक्सलियों की चाल बेनकाब।

The Narrative World    01-Sep-2025
Total Views |
Representative Image
 
सुकमा जिले के थाना चिंतागुफा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट करने की तैयारी में थे। यह कार्रवाई चिंतागुफा पुलिस, सीआरपीएफ 50वीं बटालियन और डब्बाकोंटा कैंप के संयुक्त अभियान में की गई।
 
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर 31 अगस्त को चिंतागुफा थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद यादव और सीआरपीएफ निरीक्षक बिजेन्द्र मोहन सिंह के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पेंटापाड़ और एंटापाड़ इलाके में सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान पगडंडी रास्ते के पास तीन नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ दबोच लिया गया।
 
पकड़े गए नक्सलियों की पहचान बुर्कलंका निवासी पोड़ियाम जोगा (25), माड़वी मासा (25) और पोज्जा माड़वी (29) के रूप में हुई है। ये तीनों नक्सली संगठन में बुर्कलंका मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। तलाशी में उनके पास से एक टिफिन बम (2 से 3 किलो वजन), 5 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 5 मीटर कोर्डेक्स वायर, 5 जिलेटिन रॉड, 10 मीटर वायर और 4 पेंसिल सेल बरामद हुए।
 
पूछताछ में नक्सलियों ने कबूल किया कि बरामद विस्फोटक सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए मौके पर प्लांट करने की योजना थी। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना चिंतागुफा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों को 1 सितंबर को विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हुई है और आगे भी नक्सल उन्मूलन अभियान और तेज किया जाएगा।
 
रिपोर्ट
शोमेन चंद्र