छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 2 नक्सली मारे गए। मौके से शव और हथियार बरामद हुए, फायरिंग अब भी जारी है।
बीजापुर पुलिस के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सुबह से ही जवान और नक्सली आमने-सामने हैं। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने एनकाउंटर की पुष्टि की है।
पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर स्थल से 303 राइफल समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। जवानों ने जंगल में घेरा बना रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इससे पहले गुरुवार को गरियाबंद जिले में बड़ी सफलता मिली थी। मैनपुर थाना क्षेत्र के मटाल पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 1 करोड़ के इनामी मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया था।
रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया था कि एसटीएफ, कोबरा और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम को जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ करनी पड़ी। कई घंटे चली गोलीबारी के बाद बालकृष्ण और उसके साथी ढेर हो गए।
मारे गए बालकृष्ण के पास ओडिशा स्टेट कमेटी के सचिव की जिम्मेदारी थी। वह सेंट्रल कमेटी का सदस्य भी था। पुलिस का कहना है कि लगातार चल रहे अभियानों से नक्सली संगठन की कमर टूट रही है।
रिपोर्ट
शोमेन चंद्र