नैरेटिव एक्सक्लुसिव : दीपावली के दौरान नल्लामल्ला के जंगलों में हुई माओवादियों की गुप्त बैठक की इनसाइड स्टोरी

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सीमा पर स्थित नल्लामल्ला जंगल में माओवादी नेताओं की गुप्त बैठक ने संगठन की कमजोर होती पकड़ और नेतृत्व संकट को उजागर किया। देवजी, हिड़मा और देवा जैसे बचे हुए नेता संगठन को पुनर्गठित करने की योजना बना रहे हैं।

The Narrative World    26-Oct-2025   
Total Views |

Representative Image

रात का घना सन्नाटा और नल्लामल्ला के जंगलों में कहीं दूर किसी जंगली जानवर की हल्की आवाज। इसी सन्नाटे के बीच अस्थायी कैंप लगाकर टॉर्च की हल्की रोशनी में कुछ परछाइयाँ जंगल के अंदर गहराई तक दिखाई देती हैं। यह कोई आम बैठक नहीं थी, यह उन माओवादियों की गुप्त मीटिंग थी, जो कभी दंडकारण्य की धरती कोरेड जोनबना चुके थे, और आज खुद अपने अस्तित्व को बचाने की आखिरी जद्दोजहद में जुटे हैं।


दरअसल माओवादियों ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा से सटे इस घने जंगल में दीपावली के समय एक महत्वपूर्ण बैठक की है। इस बैठक में माओवादी संगठन के शीर्ष बचे हुए चेहरे शामिल हुए।


आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा पर स्थित नल्लामल्ला का घना जंगल, जो इस पूरे क्षेत्र का सबसे दुर्गम और कम आबाद इलाका माना जाता है, जो टाइगर रिज़र्व भी घोषित है।


Representative Image

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में माओवादी सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के प्रमुख थिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी, सीसी सदस्य हिड़मा, बटालियन कमांडर देवा, और दंडकारण्य में सक्रिय केसा व सोमारू जैसे नेता मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य कमजोर पड़ चुके दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का पुनर्गठन और संगठन को दोबारा खड़ा करने की रणनीति बनाना बताया जा रहा है।


हालांकि सवाल यह है कि सरकार के व्यापक माओवादी उन्मूलन अभियान के बीच क्या नक्सली वाकई टिक पाएंगे?


पिछले सप्ताह में माओवादी संगठन के दो बड़े चेहरे रूपेश उर्फ सतीश और सोनू उर्फ भूपति ने क्रमशः बस्तर और गढ़चिरौली में आत्मसमर्पण किया है। इनके साथ करीब 260 कैडर ने भी सरेंडर किया। यह घटना नक्सली संगठन की रीढ़ टूटने का संकेत मानी जा रही है।


Representative Image

यही वजह है कि अब माओवादी बस्तर के जंगलों से दूर तेलंगाना के नल्लामल्ला क्षेत्र में बैठक कर रहे हैं। बैठक में लिए गए फैसले संकेत देते हैं कि हिड़मा, देवा और देवजी जैसे कमांडर अभी भी आत्मसमर्पण से कोसों दूर हैं। वहीं रूपेश के अनुसार, संगठन में कई कैडर सरेंडर करना चाहते हैं, लेकिन हिड़मा और देवजी के भय से ऐसा नहीं कर पा रहे।


सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 22 महीनों में 2274 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि 209 मुठभेड़ों में 448 माओवादी मारे गए हैं। इस दौरान बसवराजू, विकल्प, चलपति, कोसा और बालकृष्ण जैसे शीर्ष माओवादी भी मारे गए। इससे संगठन के भीतर डर और असुरक्षा की भावना गहराई है।


Representative Image

फिर भी नक्सलियों की सक्रियता का मुख्य कारण है उनका बटालियन नंबर 1, जो अब भी लगभग 300 से अधिक सशस्त्र माओवादियों के साथ सक्रिय है। पहले इस बटालियन की कमान हिड़मा के पास थी, जिसे अब देवा संभाल रहा है। इसके अलावा नक्सलियों की कंपनी नंबर 1, 2, 4 और 5 भी सक्रिय बताई जाती हैं।


सूत्रों के मुताबिक, नल्लामल्ला बैठक में तय हुआ कि देवजी को सेंट्रल कमेटी का प्रमुख, हिड़मा को मिलिट्री कमीशन का प्रमुख, केसा को बटालियन कमांडर, और दामोदर को दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का इंचार्ज बनाया जा सकता है। साथ ही गणेश उइके को पोलित ब्यूरो सदस्य के रूप में उभारने की चर्चा भी हुई।


Representative Image

यह बैठक एक और संकेत देती है कि छत्तीसगढ़ अब माओवादियों का सुरक्षित ठिकाना नहीं रहा। कभी जिन सुकमा-बीजापुर के जंगलों में उनकी बैठकों के किस्से आम थे, वे अब पूरी तरह सुरक्षा बलों के नियंत्रण में हैं।



Representative Image

माना जा रहा है कि बसवराजू की मौत, और रूपेश-सोनू के सरेंडर के बाद माओवादी संगठन पूरी तरह बैकफुट पर है। अंदरूनी मतभेद और नेतृत्व संकट के चलते इसमें गहरी दरारें पड़ चुकी हैं, जिन्हें भर पाना अब लगभग नामुमकिन लगता है।


शुभम उपाध्याय

संपादक, स्तंभकार, टिप्पणीकार