भारत ने कैसे उजागर की पाकिस्तान की झूठी बातें, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और बाद में

27 May 2025 14:01:14
Representative Image
 
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की।
 
इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने कई झूठे दावे किए, लेकिन भारत ने इन सभी को बेकार साबित कर दिया।
 
यह ऑपरेशन 7 मई 2025 को शुरू हुआ था, जिसके बाद पाकिस्तान ने सोशल मीडिया और अपनी सरकार के जरिए झूठ फैलाना शुरू कर दिया।
 
भारत ने तुरंत इन दावों को गलत साबित करने के लिए कदम उठाए और पूरी दुनिया के सामने सच को सामने लाया।
 
Representative Image
 
ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को खत्म करना था।
 
यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
 
भारत ने साफ कहा कि उसने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, न कि आम लोगों या सैन्य ठिकानों को।
 
लेकिन पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने उसके सैन्य ठिकानों और आम लोगों पर हमला किया।
 
Representative Image
 
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि उनके पास भारतीय सैनिक कैद में हैं।
 
भारत ने इन दावों को पूरी तरह से गलत बताया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने साफ किया कि ख्वाजा आसिफ का दावा झूठा है और बाद में उन्हें इसे वापस लेना पड़ा।
 
पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर कई पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिन्हें उसने ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर दिखाया।
 
मिसाल के तौर पर, एक पुरानी तस्वीर को शेयर करके कहा गया कि पाकिस्तान ने भारत का राफेल विमान मार गिराया।
 
भारत की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस दावे को गलत साबित किया।
 
MUST READ: अभुजमाड़ के जंगलों से लौटे वीर, नारायणपुर में जवानों का पारंपरिक स्वागत 
 
Representative Image
 
पीआईबी ने बताया कि यह तस्वीर 2021 की है, जब पंजाब के मोगा जिले में एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ था।
 
इसी तरह, एक वीडियो में दावा किया गया कि भारतीय सैनिकों ने सफेद झंडा लहराकर हार मान ली।
 
लेकिन यह वीडियो भी पुराना था, जो 2019 का था और इसमें पाकिस्तानी सैनिक अपने मरे हुए सैनिकों के शव लेने के लिए सफेद झंडा दिखा रहे थे।
 
MUST READ: झूठ की जीत का जश्न मना रहे पाकिस्तान और तुर्की 
 
Representative Image
 
पाकिस्तान ने यह भी कहा कि उसने श्रीनगर एयरबेस पर हमला किया। लेकिन भारत ने साफ किया कि यह वीडियो 2024 के खैबर पख्तूंख्वा में हुई झड़पों का था, जिसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई लेना-देना नहीं था।
 
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान शुरू से ही झूठ बोलता आया है।
 
उन्होंने कहा कि भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और इसके सबूत भी दिए।
 
भारत ने सैटेलाइट तस्वीरें दिखाईं, जिनमें साफ था कि आतंकी ठिकाने तबाह हो गए थे।
 
MUST READ: दरभा घाटी हमला भूले नहीं हैं हम, अब माओवाद की कमर टूट चुकी है! 
 
Representative Image
 
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने 11 मई 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सेना ने साफ किया कि 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा गया।
 
पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने उसकी जनता पर हमला किया, लेकिन भारत ने इन दावों को झूठा साबित कर दिया।
 
भारत ने साफ किया कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है, न कि पाकिस्तान की जनता के खिलाफ।
 
इस तरह, भारत ने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान के झूठ को उजागर कर दिया।
 
लेख
शोमेन चंद्र
तिल्दा, छत्तीसगढ़
Powered By Sangraha 9.0