पाकिस्तान एक बार फिर अपनी नाकाम हरकतों से खुद को बर्बादी की ओर धकेल रहा है। बुधवार और गुरुवार की रात उसने भारत पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय ताकत के सामने उसकी एक न चली। जम्मू, पंजाब और राजस्थान की सीमाओं पर पाकिस्तान ने सुसाइड ड्रोन और मिसाइलें भेजीं, जिन्हें भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही नष्ट कर दिया।
भारत बोला- जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में ड्रोन-मिसाइल हमले नाकाम
रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य ठिकानों को पाकिस्तानी मूल के ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया। मंत्रालय ने बताया कि भारत ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
पाकिस्तान चाहता क्या है? क्या वह खुद को दूसरा गाजा बनाना चाहता है? जिस तरह इजराइल ने गाजा में आतंकियों का सफाया किया, क्या पाकिस्तान भी उसी रास्ते पर है जहां भारत उसे नेस्तनाबूद कर देगा?
पाकिस्तान हमास-स्टाइल हमले की फिराक में था
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने जम्मू में हमास-स्टाइल मिसाइलों का इस्तेमाल किया। जिस तरह गाजा से इजराइल पर सस्ते रॉकेट एक साथ दागे जाते हैं, उसी पैटर्न पर पाकिस्तान ने भारत पर हमले की कोशिश की। रिपोर्टों के मुताबिक, पिछले महीने PoK में ISI और हमास के बीच एक गुप्त बैठक हुई थी, जिसमें भारत के खिलाफ ऐसी रणनीति तैयार की गई।
S-400 बना पाकिस्तान के लिए काल
पठानकोट, जम्मू और पंजाब के इलाकों में पाकिस्तान ने कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। सुसाइड ड्रोन पठानकोट एयरबेस और जम्मू एयरपोर्ट पर गिराए गए, लेकिन भारत के आधुनिक S-400 सिस्टम ने उन्हें उड़ने तक नहीं दिया।आरएसपुरा, सांबा, अरनिया और सतवारी सेक्टर में 8 मिसाइलें दागी गईं, पर एक भी अपने टारगेट तक नहीं पहुंच पाई।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए
पाकिस्तान की नाकाम कोशिशों के बीच भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के इंटरनेशनल बॉर्डर और LoC पर 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं। इस ऑपरेशन में L-70 गन, Zu-23mm तोप, शिल्का सिस्टम और एडवांस एंटी-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया। भारत ने हर मोर्चे पर यह साबित कर दिया है कि अब दुश्मन की कोई भी साजिश कामयाब नहीं हो सकती।
जैसलमेर में पाकिस्तान का पायलट पकड़ा गया
पाकिस्तानी वायुसेना का एक फाइटर जेट गुरुवार देर रात जैसलमेर में गिरा, जिसके बाद उसमें सवार पायलट ने इजेक्ट कर लिया। भारतीय सुरक्षा बलों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। अभी तक उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि वह पाकिस्तान एयर फोर्स का पायलट है। यह घटना पाकिस्तान की नाकाम हरकतों की एक और मिसाल बन गई है।
ब्लैकआउट से दहशत फैलाने की नाकाम कोशिश
हमले के बाद सुरक्षा कारणों से जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, जालंधर, चंडीगढ़ और कई अन्य शहरों में ब्लैकआउट किया गया, लेकिन भारत की जनता और फौज दोनों सतर्क थे। पाकिस्तान की कोशिश थी कि भारत में डर फैलाया जाए, लेकिन यहां हर नागरिक के मन में सिर्फ गुस्सा है और सेना पर भरोसा।
भारत का जवाब: तबाह कर दिया पाकिस्तानी एयर डिफेंस
भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में देर नहीं लगाई। गुरुवार सुबह ही पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया। इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन से की गई इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को बड़ा नुकसान हुआ।
INS विक्रांत ने कराची को बनाया निशाना, नौसेना ने भी खोला मोर्चा
भारतीय वायुसेना के बाद अब भारतीय नौसेना भी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतर आई है। अरब सागर में तैनात भारत के सबसे ताकतवर युद्धपोत INS विक्रांत ने कराची और ओरमारा बंदरगाहों पर मिसाइलें दागीं, जिससे वहां भीषण आग लग गई। कराची के पोर्ट और आसपास के इलाकों में तबाही मच गई है। नौसेना के इस जवाबी एक्शन से पाकिस्तान के समुद्री मोर्चे पर बड़ी क्षति हुई है।
पाकिस्तान का झूठा प्रचार भी फेल
पाकिस्तानी मीडिया और सेना अब झूठ का सहारा ले रहे हैं। वे भारत पर मिसाइलें गिराने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनके हर दावे को भारत ने सबूतों के साथ खारिज कर दिया है। सच यह है कि पाकिस्तान की एक भी चाल कामयाब नहीं हुई।
अब डर में जी रहा है पाकिस्तान
भारत अब वही कर रहा है जो इजराइल ने गाजा में किया। देश की सुरक्षा से खेलने वालों को घर में घुसकर जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि अब पुराने दिन नहीं रहे। हर बार की तरह यह बार भी वह नाकाम रहा है।
क्या अब पाकिस्तान अगला गाजा बनेगा? भारत की सेना ने साफ कर दिया है कि देश की ओर बढ़ने वाली हर नज़र को पहले ही कुचल दिया जाएगा।