सुरक्षा दबाव या वैचारिक हार? माओवादी संगठन में टूट की गूंज

22 Sep 2025 22:51:33
Representative Image
 
छत्तीसगढ़ और आसपास के नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादी संगठन की अंदरूनी फूट एक बार फिर खुलकर सामने आई है। पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू उर्फ वेणुगोपाल ने हाल ही में एक बयान जारी कर हथियार छोड़कर शांति वार्ता की ओर बढ़ने की बात कही थी। लेकिन माओवादी केंद्रीय कमेटी और दंडकारण्य विशेष जोनल कमेटी ने इसे पूरी तरह खारिज करते हुए कड़ी निंदा की है।
 
सोनू की “मुख्यधारा” वाली अपील
 
Representative Image
 
MUST READ: माओवादियों में वर्चस्व की लड़ाई: क्या संगठन में फूट से ही आया शांति का विचार?
 
सोनू ने अभय के नाम से जारी प्रेस नोट में कहा था कि बदली परिस्थितियों में अब हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आना और शांति वार्ता करना ही सही रास्ता है। उन्होंने जनता से माफी मांगते हुए स्वीकार किया था कि नक्सली संगठन अपने असली उद्देश्यों को पूरा करने में विफल रहा है। सोनू ने यहां तक कहा कि यदि सरकार और संगठन के बीच संवाद हो तो बंदूक छोड़कर जनहित के लिए वैकल्पिक रास्ते तलाशे जा सकते हैं।
 
माओवादियों की भड़ास
 
Representative Image
 
सोनू की इस अपील पर केंद्रीय कमेटी का जवाब बेहद तीखा आया है। संगठन ने इसे व्यक्तिगत राय बताते हुए कहा कि यह पार्टी की आधिकारिक लाइन नहीं है। प्रेस विज्ञप्ति में साफ लिखा गया कि सोनू का यह बयान धोखाधड़ी है और इससे कार्यकर्ताओं और ग्रामीण समर्थकों में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। कमेटी ने सोनू पर “विश्वासघात” का आरोप लगाते हुए यहां तक कहा कि अगर वह आत्मसमर्पण करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, लेकिन संगठन के हथियार सरकार को सौंपने का अधिकार उन्हें नहीं है।
 
फूट से टूटी “एकजुटता” की छवि
 
Representative Image
 
माओवादी लंबे समय से खुद को “जनयुद्ध” का वाहक बताते आए हैं। लेकिन अब खुद उन्हीं की कतारों से यह स्वीकारोक्ति सामने आ रही है कि उनका तथाकथित आंदोलन अब पूरी तरह दिशाहीन हो चुका है। एक ओर सोनू जैसे वरिष्ठ नेता मान रहे हैं कि सशस्त्र संघर्ष ने उद्देश्य पूरे नहीं किए और हिंसा से संगठन कमजोर हुआ है, वहीं दूसरी ओर बाकी नेतृत्व अभी भी बंदूक के सहारे सत्ता हथियाने की पुरानी सोच में जकड़ा हुआ है। यह फूट इस बात का प्रमाण है कि माओवादियों की कथित “एकजुटता” अब खोखली हो चुकी है।
 
जनता पर बोझ बना माओवादी आंदोलन
 
Representative Image
 
संगठन के भीतर की यह खींचतान साफ करती है कि उनके पास कोई ठोस वैचारिक आधार नहीं बचा। वे “जनता की लड़ाई” के नाम पर केवल हिंसा, वसूली और निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं। सोनू ने अप्रत्यक्ष रूप से यह स्वीकार किया कि जनता अब इस तथाकथित जनयुद्ध से थक चुकी है। जिन ग्रामीणों को माओवादी अपने समर्थन का आधार बताते हैं, उन्हीं पर वे “तथाकथित जनन्याय” के नाम पर मौत और आतंक थोपते हैं।
 
सुरक्षा बलों का दबाव और संगठन की कमजोरी
 
Representative Image
 
MUST READ: तीन दशक से खून बहाने वाले दो माओवादी सरगना मारे गए, निर्दोष ग्रामीणों की हत्याओं का बदला लिया जवानों ने
 
हाल के वर्षों में लगातार सफल अभियानों ने माओवादी ढांचे को तोड़कर रख दिया है। शीर्ष नेता मारे जा रहे हैं, बड़ी संख्या में कैडर आत्मसमर्पण कर रहे हैं और अब नेतृत्व स्तर पर ही दरारें साफ दिख रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सोनू का बयान दरअसल संगठन की हताशा का प्रतीक है, जबकि बाकी नेतृत्व का प्रतिरोध यह दिखाता है कि वे अपने पतन को स्वीकार नहीं करना चाहते।
 
अंत की ओर बढ़ता नक्सलवाद
 
नक्सलियों के बीच यह फूट बताती है कि उनकी विचारधारा बिखर चुकी है। अगर एक ओर से बातचीत और शांति वार्ता की आवाज उठ रही है तो दूसरी ओर उसी संगठन से इसे गद्दारी कहकर खारिज किया जा रहा है। यह स्थिति इस बात का सबूत है कि माओवादी आंदोलन अब अपने अंत की ओर बढ़ चुका है। जनता और सरकार दोनों के सामने उनकी सच्चाई बेनकाब हो चुकी है।
 
लेख
शोमेन चंद्र
Powered By Sangraha 9.0